अजय महतो के नेतृत्व में रोजगार की मांग को लेकर एकदिवसीय प्रदर्शन

बाघमारा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत न्यू मधुबन कोल वाशरी के मुख्यद्वार पर युवा कांग्रेस के प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष अजय महतो के नेतृत्व में सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों के रोजगार को लेकर एकदिवसीय प्रदर्शन किया गया। अजय महतो ने बताया कि कंपनी के द्वारा स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही गई थी। पूर्व में कंपनी के साथ कांग्रेस पार्टी की वार्ता भी हुई थी। लेकिन,कंपनी के द्वारा पालन न करने पर विरोध जताया गया। आगे अजय महतो ने कहा कि अगर कंपनी अपनी मनमानी कर स्थानीय लोगों के साथ नाइंसाफी करेगी तथा उनके हक और अधिकार को छीनने का काम करेगी, तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करेगी। कंपनी के काम को पूरी तरह से बंद किया जाएगा।अजय महतो ने जोरदार आंदोलन की चेतावनी भी दी। वहीं रोजगार को लेकर कहा कि स्थानीय लोगों को किसी भी हाल में रोजगार दिलाने का काम युवा कांग्रेस करेगी।

मौके पर युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विशाल महतो, मीडिया प्रभारी विकास महतो, मनोज कुमार, निर्मल महतो,मुन्ना नापित, अजय कुमार महतो, योगेंद्र महतो, विवेक महतो, घल्टु महतो, रूपेश कुमार, अरविंद कुमार महतो, राजकुमार सिंह, कमल कुमार, विकास भुईयां सहित अन्य मौजूद थे।

Other Latest News

Leave a Comment