अपहरण कर की गई हत्या के मामले में कार्यवाही न होने पर पीड़िता ने SP से की शिकायत

रायबरेली में दबंग विपक्षियों द्वारा बीते कुछ माह पहले एक पीड़ित बुजुर्ग महिला के पति का अपहरण कर की गई हत्या के मामले में थाने की पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने को लेकर पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और कार्यवाही किए जाने की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 7 मई 2024 दिन मंगलवार को समय करीब 12:00 बजे रायबरेली जनपद के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के सहमदा पोस्ट राधा बालमपुर गांव की रहने वाली उर्मिला बाजपेई ने सपा को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि दबंग विपक्षियों में अभिषेक बाजपेई राखी बाजपेई स्वामी बाजपेई द्वारा उसके पति को पहले अपहरण किया गया, फिर हत्या कर दी गई। जिसको लेकर मामले में शिकायती पत्र दलमान कोतवाली में दिया गया, लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की कार्यवाही न किए जाने को लेकर पीड़िता ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में जांच कर विपक्षों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है और जान मांग की गुहार लगाई है। महिला ने कहा है कि उसकी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी मिल रही है।

Other Latest News

Leave a Comment