आबकारी विभाग ने 75 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध जारी प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक लालगंज संजीव सिंह व आबकारी निरीक्षक सदर अखिलेश कुमार की संयुक्त टीम द्वारा जनपदीय आबकारी स्टाफ के साथ थाना गुरुबक्शगंज के अन्तर्गत ग्राम शिवलहा, आशाराम का पुरवा व थाना खीरो के अंतर्गत ग्राम मोहनपुरा आदि गांवों में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों, आसपास के जंगलों, तालाब के किनारे आदि स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान लगभग 75 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा 4 भट्ठियों को तोड़ते हुए लगभग 600 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया। चार अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किए गए। वही एक शराब बनाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। इसके अतिरिक्त टोल फ्री नंबर 14405 व व्हाट्सएप नंबर 9454 466019 का प्रचार प्रसार किया गया। गांव में या आस -पास किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध शराब बनाने या बेचने का काम करता है तो इसकी गोपनीय सूचना आबकारी विभाग व पुलिस को देने के लिए कहा गया। जिला कार्यकारी ने बताया कि जिले में अवैध शराब के निर्माण एव बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।

Other Latest News

Leave a Comment