इंदौर : जन्मदिन के अवसर पर अनेकानेक दी शुभकामनाएं और बधाई

मध्य प्रदेश निवासी कंचन सोनी के जन्मदिन पर आपके स्नेहजनों द्वारा बधाई देने का ताता लगा रहा । अनेक सामाजिक संस्थानों में सदैव तत्पर रहने वाली अपनी सेवाएं देने वाली सख्स किसी परिचय की मोहताज नहीं है, अपनी बहुमुखी प्रतिभा से ‘ कंचन सोनी ‘ सदैव सुर्खियों में बनी रहने वाली, शिक्षा क्षेत्र हो या कला का आप सदा इन तत्पर रहते हुए,अपनी सक्रियता से कार्य संपादित करती है, आपका जीवन मंगलमय हो मां सरस्वती का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे, आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन में सफलता अपार खुशियां लेकर आए इस सफर पर ईश्वर से हमारी प्रार्थना है कि वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, आदर्श, स्वास्थय,और समृद्धि के साथ आपको गतिमय रखें, विशेष रूप से, रमेश जी सोनी सह सचिव प्रेस क्लब, सह संपादक मिडिया, रतलाम, इंदौर मेवाड़ समाज, अध्यक्ष योगेंद्र सोनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सोनी, ओम जी वर्मा, टीना सेंगर, रवीना बांके, पत्रकार सुमन चौधरी, दुर्गा सोनी, इंडिया राइस टीवी डायरेक्ट अजय वर्मा, संपादक आशीष चौहान, फिल्म अभिनेत्री कीर्ति अंडारकर, सत्ता संग्राम हरीश वर्मा, पत्रकार गोपाल सोनी, रमेेश सोनी, जीवन सोनी ने ढेरों शुभकामनाएं दीं।

Other Latest News

Leave a Comment