तस्करी कर बॉर्डर पार ले जाया जा रहा लाखों रुपए का माल एसएसबी के जवानों ने किया बरामद

खीरी, लखीमपुर  :  गौरीफंटा बॉर्डर पर एसएसबी ने तस्करी कर बॉर्डर पार नेपाल ले जाया जा रहा लाखों रुपए का माल बरामद किया है। जिसको कस्टम के सुपुर्द किया है। गौरीफटा बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों द्वारा सहायक कामांडेन्ट खेमराज के निर्देश पर पिलर संख्या 751 तिवेनि घाट पर गस्त की थी। यहां एसआई कमल राय समेत अन्य जवानों ने प्रिंटर मशीनों के अलावा हार्डवेयर का भारी मात्रा में माल बरामद किया। जिसका 5 लाख का सीजर बनाकर कस्टम विभाग को सुपुर्द किया है।

Other Latest News

Leave a Comment