ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन मध्य प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में हंगामा करने वाले कार्यकर्ता बंटी टापीया को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया

ब्यूरो रिपोर्ट इंदौर

मध्यप्रदेश से एक बङी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि इंदौर में मजलीश एतिहादुल मुस्लिमीन की सभा मे बंम्बई बजार के पूर्व पार्षद प्रत्तियासी बंटी टापया ने बगावत करते हुए सभा को भंग करने की कोशिस की, जिससे पार्टी ने बंटी टापया को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। बंटी टापया ने अपनी बातो को पंच के माध्यम से कुछ कहना चाहा, तो वहां मंच पर बैठे नेताओ ने उनसे समय मांगा की, आपकी बारी भी आएगी बोलने की तो बंटी टापया खामोश होकर अपनी जगह पर बैठ गए, मगर ज्यादा समय हो जाने की वजह से वह भङक गए और वहा से बगावत के सूर फूकते हुए यह कह डाला की बंटी टापया किसी पहचान का मोहताज नही है, यह पहचान मैने खुद अपने दम पर बनाई है। बंटी टापया ने यह भी कहा की इस कोर कमेटी की सिकायत मै असदुद्दीन अवैशी साब तक करूंगा।

Other Latest News

Leave a Comment