कर्ज, करप्शन और क्राईम से कब मुक्त होगा प्रदेश : कांग्रेस

प्रदेश के परिवहन मंत्री के इस बयान पर कि नाकों पर हो रही अवैध बसूली रोकने वे गुजरात माडल लागू करेंगे पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि एक तरफ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कह चुके हैं कि परिवहन बैरियर बंद होना चाहिए। दूसरी तरफ प्रदेश सरकार यह मानते हुए कि अवैध बसूली हो रही है गुजरात माडल ला रही है। गुप्ता ने सवाल किया कि क्या गुजरात माडल में अवैध बसूली नहीं होगी?
कांग्रेस ने मांग की है कि अवैध बसूली के इस कारोबार को प्रमुख अखबार लगातार प्रकाशित कर रहे हैं। सरकार अवैध बसूली रोकने और दोषियों पर कार्यवाही करने की बजाय गुजरात माडल की चर्चा कर रही है।
गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। बड़े इंजन के मंत्री नितिन गडकरी बेरियर बंद करने की वकालत कर चुके हैं तब प्रदेश सरकार इसे बंद क्यों नहीं करती? प्रदेश में लागत का चार गुना बसूली हो जाने के बावजूद टोल नाके जारी हैं और आम जनता से बसूली हो रही है। गुप्ता ने कहा कि सरकार बताये कि प्रदेश करप्शन, कर्ज और क्राईम के दलदल से कब निकलेगा?

Other Latest News

Leave a Comment