कोयलांचल के जाने माने मजदूर नेता हरिशंकर सिंह का निधन

जनता मजदूर संघ के सीसीएल जोन के अध्यक्ष और कोयलांचल के जाने माने मजदूर नेता हरिशंकर सिंह का इलाज के दौरान रविवार को निधन हो गया। इस मौके पर यूनियन के बीएडके एरिया अध्यक्ष राहुल कुमार, ढ़ोरी एरिया अध्यक्ष घीरज पांडेय व एरिया सचिव विकास कुमार सिंह ने कहा कि यह अत्यंत और दुखद अपूरणीय क्षति है। हरिशंकर सिंह ने अपनी अधिकतर जिंदगी मजदूरों के सेवा में ही बिताई तथा जमसं में उन्होंने अपना बहुमूल्य समय कई वर्षो तक रिजनल अध्यक्ष के तौर पर दिया। शोक व्यक्त करने वाले में उज्जवल मुखर्जी, नवीन श्रीवास्तव, शंकर नायक, प्रत्युष राय, रंघीर सिंह, विनोद कुमार सहित दर्जनो लोग शामिल है।

Other Latest News

Leave a Comment