गंगा स्नान करने गए भाई बहन गहरे पानी में डूबे, मचा हड़कंप

सरेनी रायबरेली : गंगा में नहाते समय गहरे पानी में जाने से नाबालिग भाई-बहन डूबे, भाई बहन के गंगा में डूबने से परिजनों में मचा कोहराम। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश में जुटी। मामला सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रालपुर स्थित गंगा घाट का है। जहां राज उम्र 14 वर्ष व उसकी छोटी बहन सेजल पुत्री रामनरेश उम्र 13 वर्ष निवासी पूरे मुत्तू का पुरवा थाना सरेनी गंगा में नहाते समय गहरे पानी में जाने से डूब गए। भाई बहन के डूबने से वहां हड़कंप मच गया। परिजनों की चीख पुकार सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों भाई बहन की तलाश शुरू कर दी है। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने लड़की के शव को बरामद कर लिया है, तो वहीं खबर लिख जाने तक लड़के राज का शव नहीं मिला था गोताखोर लगातार प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल इस बड़ी घटना से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो वही गांव में सनसनी फैल गई है।

Other Latest News

Leave a Comment