गिरिडीह : घर सेंधमारी कर 35 हजार नगदी गहने व जमीन संबंधित कागजात की हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस

मंगलवार की देर रात चोरों ने घर में सेंधमारी कर बक्से में रखे गहने जमीन समेत नगदी ले उड़े। घटना गांडेय थाना क्षेत्र के घोराजोरी के रहने वाले कमल वर्मा के घर से सेंधमारी कर घर में रखे ड्राम से जमीन कागजात, गहने समेत 35 हजार नगद राशि को चोरों ने चोरी कर फरार हो गया।

भुक्तभोगी कमल वर्मा ने बताया की रात को पति पत्नी अपने कमरे में रात को खाना खा के सोए हुए थे। हम जिस कमरे में सोए हुए थे उसी कमरे से सटा हुआ कमरा में चोरों ने पीछे से सेंधमारी कर ड्राम में रखे कागजात समेत चांदी के पायल एक जोड़े सोने के अंगूठी एक पीस समेत रखा हुआ था। नगदी 35 हजार चोरी हो गया था। सुबह उठे तो देखे की घर के पीछे सेंधमारी की गई है। घटना की सूचना मिलने पर गांडेय थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह अपने दल बाल के साथ भुक्तभोगी के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ले जांच पड़ताल मे जुटे है।

Other Latest News

Leave a Comment