गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से लड़ेंगे चुनाव : इमाम

नफ़रत की राजनीति और फर्जी आन्दोलनकारी का होगा पर्दाफाश: इमाम


बेरमो/ललपनिया : सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करके भाषा-खतियान आन्दोलनकारी इमाम सफी ने कहा की  गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से आमजनता की मांग पर चुनाव लड़ेंगें और धर्म और जाति के नफ़रत की राजनीति और फर्जी आंदोलनकारी की पोल खोल कर रख देंगे। सफी ने कहा गिरीडीह लोकसभा क्षेत्र में पारसनाथ, लुगुबुरु, झुमरा पहाड़ जैसे विश्वप्रसिद्ध प्राकृतिक व सांस्कृतिक धरोहर पर असमाजिक तत्वों का गिद्ध दृष्टि है, जिससे संरक्षण प्रदान करना है। क्षेत्र में कोयला,अबरख जैसे खनिज सम्पदा को माफिया द्वारा लगातार लूटा जा रहा है। जिस पर नियंत्रण लगाना है।झारखंड में मुस्लिम, आदिवासी,दलित व महिला के साथ मोबलिंचिग, हत्या जैसे तरह-तरह के अत्याचार व घटनाएं हो रहा है जिसकी आवाज को संसद में जोरदार आवाज उठाने के लिए लोकसभा चुनाव लड़ना जरुरी हो गया है। लोकसभा के वर्तमान सांसद पर हमला करते हुए कहा कि वर्तमान सांसद के नाकामी से जनता नाराज़ हैं।

Other Latest News

Leave a Comment