गोरखपुर : गौतमबुद्ध छात्रावास में हुआ झंडा रोहण

गोरखपुर : दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के प्रांगण में स्थित गौतमबुद्ध छात्रावास में 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि प्रो. विनय कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि प्रो. मनोज तिवारी छात्रावास के अभिरक्षक डॉ. दुर्गेश पाल के नेतृत्व में तथागत बुद्ध की छात्रावास प्रांगण में स्थित प्रतिमा का माल्यार्पण कर झंडा रोहण किया ।

प्रो. विनय कुमार सिंह ने अपने उद्धबोधन में अन्तवासियों को भारत के विकास हेतु, जो 25 वर्ष का लक्ष्य रखा गया है। इन 25 वर्षों के बाद आप की उम्र लगभग 50 वर्षों की होगी। इसलिए हमें आज से ही उस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की आवश्यकता है। अभिरक्षक डॉ. दुर्गेश पाल ने अन्तःवासियो को अपने सर्वांगीण विकास में प्राथमिकता के आधार पर लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने, अध्ययन करने तथा समाज के साथ समायोजन करने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम का संचालन अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि छात्रावासियों के मनो- गत्यात्मक पक्ष का विकास करने हेतु शिक्षा के साथ-साथ अन्य कार्य भी करने आवश्यक होते हैं। इसी क्रम में छात्रावास के अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार जी के देख रेख में अन्तःवासियो को वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कैरम बोर्ड, शतरंज तथा क्रिकेट खेलने की संसाधन उपलब्ध कराए गए तथा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा क्रमवार इन सभी खेलों का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर डॉ. अभिषेक शुक्ल, डॉ अनुपम सिंह, डॉ. अखिल मिश्र छात्रावास की समस्त अन्तवासी, समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।

Other Latest News

Leave a Comment