चलकरी : बगान के बाउँड्री का ताला तोड़ सब्जी उड़ा ले गए चोर

पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत चलकरी उतरी पंचायत के वार्ड नंवर 9 के केवट टोला स्थित सामुदायिक विकास भवन के बगल में बगान के बॉउड्री का ताला तोडकर सब्जीयो को चोरो ने चोरी कर ली है। भुक्तभोगी भोला प्रसाद केवट ने बताया कि वे लोग सपरिवार रात में खाना खाकर सो गये। सुबह जब उठे तो देखा गया कि बगान के बॉउड्री का ताला तोडकर चोरो ने कई प्रकार की सब्जीयो को चोरी कर लिया गया है। जिसकी सुचना वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति को दे दिया गया है, साथ ही प्रशासन से आग्रह किया कि चोरो पर नकेल कसी जाय ताकि भविष्य में किसी घर में चोरी की वारदात नही हो।

Other Latest News

Leave a Comment