जन्माष्टमी महोत्सव मना रहे दलित समुदाय से दबंग युवक ने जमकर की मार-पीट

लालगंज (रायबरेली) : सरेनी थाना क्षेत्र दबंगों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मना रहे दलितों के साथ दबंग ने मारपीट की। इसके बाद हाथ में फरसा लेकर दौड़ाया।दलितों ने भाग कर अपनी जान बचाई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से हड़कंप मच गया।मामला थाना क्षेत्र के काजी खेड़ा गांव का है। जहां भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर गांव में स्थित एक मंदिर में मटकी फोड़ने के कार्यक्रम के साथ-साथ नाच गाने का भी कार्यक्रम चल रहा था। बताया जाता है कि तभी गांव का रहने वाला एक दबंग अपने साथियों के साथ मिलकर दलित युवकों के साथ गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद भी जब दबंग का मन नहीं भरा तो हाथ में फरसा लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ा लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। वहीं मारपीट में घायल शुभम पुत्र रामकिशोर ने नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है की घटना की जांच की जा रही है।

Other Latest News

Leave a Comment