जिला जेल में रोज़ा इफ्तार तक़रीर के ज़रिए कैदियों को बेहतर इंसान बनने की सीख दी

रिपोर्ट : खुशबू श्रीवास्तव

इंदौर : रमजान का मुबारक महीना इबादत करने और नेकियां कमाने का हैं। इस मुबारक महीने में अपने गुनाहों यानी पापों का प्रायश्चित हर कोई करना चाहता है। मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रोजे रख रहे हैं। इसी तरह इंदौर की जिला जेल में सैकड़ों बंदी भी रोज़ा रख रहे हैं। बीती शाम जिला जेल में धार्मिक विद्वानों की तक़रीर के साथ रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया और दुआएं मांगी गई। कार्यक्रम संयोजक अख़्तर हुसैन ने बताया रोज़ा इफ्तार व तकरीर कार्यक्रम में कैदियों को बेहतर इंसान बनने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में ।मुख्य अतिथि मौलाना हमीद मदनी, सर्वधर्म संघ के अध्यक्ष मंज़ूर बेग, जिला वक्फ कमेटी के अध्यक्ष रेहान शेख, संस्था सोच के अध्यक्ष महफूज़ पठान, मोहसिन पटेल, पत्रकार समीर खान, नाज़ शेख, आरिफ बरकाती, तारिक़ शेख, सफदर हुसैन और फ़ज़ल हुसैन आदि ने शिरकत की। जेल प्रशासन की तरफ से जेल अधीक्षक जवाहर मंडलोई, उपजेल अधीक्षक आलोक वाजपेयी, सहायक जेल अधीक्षक मनोज जायसवाल भी उपस्थित थे।

Other Latest News

Leave a Comment