जिले में मतदाता जागरूकता के तहत गोष्ठी का किया आयोजन

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर 20 अक्टूबर, 2024 को स्वीप जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंडों में अलग-अलग कार्यक्रम किए गए। जिसमें अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो में सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा मतदान जागरूकता पर गोष्ठी की गई। इसके साथ ही विभिन्न पंचायतों में सहिया द्वारा भी गोष्ठी के साथ साथ अलग अलग गांव में जागरूकता रैली निकाला गया। जिसमें चंद्रपुरा प्रखंड के पूर्वी पंचायत के चडरी ग्राम के तरंगा कलस्टर एवं गोमिया प्रखंड के होसीर पश्चिमी के ढ़ेढ़े ग्राम सहित अन्य प्रखंडों के विभिन्न ग्रामों में कार्यक्रम किया गया। मौके पर सभी ग्रामीणों को आगामी 20 नवंबर 2024 को स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का किया अपील।

Other Latest News

Leave a Comment