जीआरपी प्रभारी निरीक्षक व टीम को मिली सफलता, ट्रेनों में चोरी करने वाले शातिर चोर को किया गिरफ्तार

रायबरेली जिले सहित अन्य रेलवे स्टेशन पर वर्षों से जीआरपी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर प्रदेश के विभिन्न स्टेशनों के कार्य क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर को रायबरेली के जीआरपी प्रभारी निरीक्षक व उनकी टीम ने चोरी के पैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा चलाए जा रहे स्कॉर्ट सतर्कता अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के कुशल नेतृत्व में ट्रेनों में स्कॉर्ट ड्यूटी कर रहे कर्मचारी गणों के विशेष सतर्कता पूर्वक ड्यूटी आदेश के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे विकास पांडे के कुशल पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष विनोद कुशवाहा के नेतृत्व में चेकिंग किए गए स्कॉर्ट कर्मियों द्वारा अभियुक्त आमिर उम्र 25 वर्ष पुत्र इकबाल, निवासी बहादुर नगर थाना गंगोह जिला सहारनपुर, हाल पता ग्राम बरखेड़ी सरवरपीर थाना कोतवाली शामली का रहने वाला हैं । अभियुक्त चलती ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। शुक्रवार को जनता एक्सप्रेस के कोच संख्या M 1 में रेलवे स्टेशन पितांबरपुर व थाना जीआरपी बरेली अनुभाग मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से ₹1500 नगद बरामद किया गया है।पुलिस ने बताया है कि अभियुक्त शातिर किस्म का है। जो प्रयास ट्रेनों में घूम फिर कर यात्रा करने वाले यात्रियों में महिलाओं के सामानों की चोरी करता है। गिरफ्तार अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है वह अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है। थाना अध्यक्ष हुआ उनकी टीम कोई बड़ी सफलता हाथ लगी है।

Other Latest News

Leave a Comment