जीवन में सुख शांति व समृद्धि चाहिए तो भगवान के बताये रास्तों पर चले -श्यामा

बेरमो : वृंदावन से श्रीमद्‌भागवत कथावाचक श्यामा किशोरी जी ने कहा कि श्रीमद्भागवत का बहुत बड़ा महात्म्य है। हर व्यक्ति को इसका श्रवण करना चाहिए एवं भागवत कथा में वर्णित तथ्यों के आधार पर अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए। इससे जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि मिलती है। वे शुक्रवार की देर शाम को सेन्ट्रल कॉलोनी मकोली मे रामनवमी सेवा समिति एवं समस्त सेन्ट्रल कॉलोनी मकोली वासी द्वारा आयोजित श्री रामदूत हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सात दिवसीय शुभारंभ के बाद प्रवचन दे रही थीं। उन्होंने कहा कि भागवत कथा का श्रवण करने से समस्त पापों का नाश हो जाता है। कहा कि सातो दिन श्रद्धालु दरबार में आकर कथा का रसपान करे, पता नही कौन सा शब्द किसी श्रद्धालु का जीवन बदल सकता है। कथा हम श्रवण करते है तो यह एक जन्म का पुण्य नही जन्मो- जन्म का पुण्य उजागर होता है. वही आज जलाधिवास होगा। आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष शम्भु कुमार झा, उपाध्यक्ष मदन श्रीवास्तव सचिव सुनिल सिंह, उपसचिव गणेश यादव, कोषाध्यक्ष रविशंकर ठाकुर, सक्रिय सदस्य अशोक चौहान, परमात्मा सिंह, अनिल मोर्या, दिनेश यादव, धीरज गिरी, सुनिल यादव, देव चौहान, राेशन कुमार, गौतम ठाकुर, पिंटु मोर्य, द्यमेंद्र सिंह, विजय मोर्य, दीनबंधु पांडेय, सुरेंद्र चौहान, अमित सिंह, जितेंद्र यादव आदि लोग लगे हुए है. मौके पर डाँ शकुंतला कुमार आदि सैकडो लोग मौजूद थे।

Other Latest News

Leave a Comment