जेएससीए द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंतर जिला प्लेट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 24 के सेशन के लिए रामगढ़ जिला की टीम हजारीबाग रवाना

रामगढ़ : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंतर जिला प्लेट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 24 के सेशन में रामगढ़ जिला की टीम हजारीबाग रवाना हुई। हजारीबाग में दिनांक 11 फरवरी 2024 को प्रथम मैच रामगढ़ जिला का हजारीबाग से खेला जाएगा। द्वितीय मैच गोड्डा जिला से एवं तृतीय व अंतिम मैच गढ़वा के बीच। लीग मैच में पार्टिसिपेशन करने के लिए रोशन कुमार की कप्तानी में 15 सदस्यो की टीम रवाना हुई।

टीम मैनेजर रामगढ़ क्रिकेट , उपकप्तान कैफ आलम टीम के अन्य सदस्य ऋषिकेश तिवारी, अभिषेक आर्यन, राहुल राज, दिव्यांशु राज, अरुणनिशि राज, दिव्यम राज, सामंत कुमार, वामिक राजा, आदित्य सिंह, राहुल कुमार वर्मा एवं मोहम्मद सोहेल हजारीबाग के लिए रवाना हुए। टीम के सदस्यों को रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के मानद सचिव अरुण कुमार राय ने एवं दूरभाष के माध्यम से अध्यक्ष अशोक कुमार जैन ने टीम को हजारीबाग के लिए रवाना किया। अरुण कुमार राय ने कहा कि वर्तमान सत्र में अंतर जिला का प्रथम मैच प्रारंभ हो रहा है टीम बहुत ही बैलेंस है अच्छा प्रदर्शन करके वापस आएगा।

Other Latest News

Leave a Comment