डायलिसिस के पांच वर्ष पूरे होने पर जिलाधिकारी ने काटा फीता

रिपोर्ट : गौसिया अहमद

रामपुर के जिला चिकित्सालय के परिसर में हीमो डायलिसिस के 5 साल पूरे होने पर रामपुर के जिलाधिकारी ने फीता काटकर मरीजों से केक कटवाया और खुशी मनाई। जिसमे रामपुर के वा सीएमओ, सीएमएस और डायलिसिस यूनिट के स्टाफ ने भी खुशी मनाई ।‌

जिसमें रामपुर जिलाधिकारी के साथ डायलिसिस के यूपी हेड देवाशीष चंद्रा वा यूनिट इंचार्ज प्रियंका और अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा। इस मौके पर डायलिसिस टेक्नीशियन गुलवेज ने जिलाधिकारी रामपुर को डायलिसिस के बारे में सारी जानकारी दी।

Other Latest News

Leave a Comment