तोपचांची झील, टुंडी विधानसभा में अखिल भारतीय परिसंघ की बैठक सह वनभोज कार्यक्रम संपन्न हुई

तोपचांची झील, टुंडी विधानसभा में अखिल भारतीय परिसंघ की बैठक सह वनभोज कार्यक्रम संपन्न हुई। जिसमें मंचासिन मुख्य अतिथि के रुप में दिल्ली से चलकर आए दलित चिंतक डॉ0 ओम सुधा, क्षेत्रीय जेएमएम विधायक मथुरा प्रसाद महतो, ऐडवोकेट गुलशन खातून महिला प्रदेश महासचिव राजद, कांग्रेस नेत्री गुड़िया देवी, छोटू राम, छोटन राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। वहीं धनबाद रांची, गिरीडीह, बोकारो, बिहार के भी कुछ लोग सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे और ईवीएम के खिलाफ एकजुट होकर विरोध करने का संकल्प लिया गया, साथ ही संविधान की रक्षा हेतु चर्चा पुरजोर तरीके से किया गया। जिसमें गुलशन खातून ने बेबाकी से आदरणीय लालू यादव जी की बात रखी राजद पार्टी की विकास नीति, रोजगार नीति पर बात की, और लोगों को बताया कि आज देश में इकलौते शेर कोई हैं, तो ओ है आदरणीय लालू जी जिन्होने संविधान की पुरी निष्ठा से जमीन पर उतारा है। आम जानता की आवाज़ बुलंद कर कर्पूरी, अंबेडकर के सपनों को साकार किया है। उन्ही के राह पर चलकर आज श्री तेजस्वी यादव जी ने अपने बीते एक साल के कार्यकाल में रोजगार, शिक्षा, स्वस्थ सहित बिहार में सर्वांगीण विकास किया हैं। नौकरी की बौछार कर बेरोजगार मुक्त बिहार बनाने में कामयाब हो रहें थे, पर ये बात देश के बेरोजगारी बढ़ाने वाली, तबाही मचाने वाली, तानाशाही बीजेपी और मोदी को नहीं बरर्दास्त हो पाई। पूरा देश तेजस्वी जी को सराहने लगा था। इसी कारण पलटू चाचा को डरा धमकाकर, लालच देकर गुमराह कर सरकार गिराने का काम किया है। लेकिन इसका हिसाब बिहार की जनता जरूर देगी। हम सभी को एक होकर बहुजन विरोधी, आरक्षण विरोधी, फिरका परस्त ताकतों को जवाब देना होगा। हम लालू वादी है मतलब आंबेडकर जी के सपनों को साकार करने वाले, आप सभी सम्मानित मित्रों को आमंत्रित करती हूं की कदम से कदम मिलाइए जहां जरूरत हों हमे बुलाइए, गांव गांव चलिए हम आपके साथ हैं, लालू यादव जी, आपके साथ संविधान हमे आधिकार दिया है, अपनी आवाज़ बुलंद करने का। जय भीम जय लालू, जय राष्ट्रीय जनता दल। मौके पर जिला अध्यक्ष संतोष दास, मनोज दास, गुड्डू सिंह, बीरेंद्र महतो, शहीद अख़्तर,कलीम अंसारी, बिलाल अंसारी, सरफराज अंसारी, सहित दूर दराज एवम तोपचांची, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Other Latest News

Leave a Comment