थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

बोकारो थर्मल : सरस्वती पूजा शांति व सौहादपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने को लेकर रविवार को बोकारो थर्मल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी रमाकांत गुप्ता ने किया। बैठक में बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत आरमों पंचायत, गोविंदपुर के सभी छः पंचायत, कथारा बोडिया पंचायत एवं जारंगडीह पंचायत में होने वाले सभी सरस्वती पूजा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी पूजा समिति के लोगो सहित पंचायत प्रतिनिधियों से लिया गया। यहां थाना प्रभारी रमाकांत गुप्ता ने उपस्थित पूजा कमिटी के लोगो को बोकारो उपायुक्त के निर्देशो की जानकारी देते हुए कहे कि 14 फरवरी को सरस्वती पूजा करने के बाद 15 फरवरी को प्रतिमा की विसर्जन करना अनिवार्य है।

साथ ही जहां भी सरस्वती पूजा हो रहीं हैं। आयोजनकर्ता को थाना में पूजा से संबंधित लिखित सूचना देना अनिवार्य है। इसके अलावे डीजे में अश्लील एवं भरकाउ गाना बजाने वालों पर करवाई की जाएंगी। यहा बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में लगभग 50 स्थानों पर सरस्वती पूजा होने से संबंधित जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा दी गई। वहीं धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी जोगेंद्र गिरी ने दिया। इस अवसर पर बोकारो थर्मल थाना के एसआई जे.गुड़िया, सुनीता देवी, मनोज कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्रदेव घांसी, जोगेंद्र गिरी, अख्तर अंसारी, सुजायत हुसैन, मंजूर आलम, मनीर आलम, भुनेश्वर साहू, बब्लू फ्रांडिस, मुखिया कामेश्वर महतो, बबलू सिंह, मुखिया सुदेश मुंडा, मो. शाहजहां, करीम अंसारी, दीपक वर्मा, महबूब आलम, दीपक रजक आदि लोग उपस्थित थे।

Other Latest News

Leave a Comment