दशम वर्ग के छात्र छात्राओं को दी गई भावभीनी विदाई

झारखंड सरकार से स्थापना अनुमति प्राप्त व सीसीएल अनुदानित स्थानीय स्वामी विवेकानंद स्कूल में 6 फरवरी, मंगलवार को दशम वर्ग के छात्र छात्राओं की विदाई व सम्मान को लेकर विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त मौके पर उक्त विद्यालय के दशम वर्ग के छात्र छात्राओं को वर्ग नवम के छात्र छात्राओं के द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में बच्चे बच्चियों को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्राचार्या अनिता सिंह ने कहा कि बच्चे अपने उज्जवल भविष्य का खयाल करते हुए अपनी पढ़ाई पर पूर्ण रूप से समर्पित रहें और सामने आनेवाली परीक्षा में बढिया परिणाम लाकर विकास के मार्ग अपने आप को अग्रसर करें एवं अपने माता-पिता, गुरुजनों एवं विद्यालय का नाम रौशन करें।

उनके लिए यही मेरी शुभकामनाएँ हैं। मौके पर विद्यालय की प्राचार्या सहित शिक्षक वीरमणि पांडेय, युगल किशोर झा, राम प्रवेश सिंह, साजेश कुमार, शिक्षिका मुक्ता सागर, रीता कुमारी, साजदा खातून, सफाई कर्मी सुनेहा देवी आदि सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Other Latest News

Leave a Comment