दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील : योग गुरु गरिमा भारद्वाज

दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर 11 नंबर स्टॉप सर्वधर्म मंदिर स्थित श्री ओम योग ध्यान केंद्र की योग गुरु गरिमा भारद्वाज ने योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि योग का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। इससे हमारे जीवन में अनुशासन की भावना आती है। प्रतिदिन योग करने से हमारा मन और मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। इसके साथ उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि लोग हमारी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है। हमारे ऋषि मुनि प्रतिदिन योग करते थे और सभी युवाओं को भी इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।

श्री ओम योग ध्यान केंद्र की योग गुरु गरिमा भारद्वाज ने कहा की दुनिया की समस्याओं का समाधान भारतीय जीवन पद्धति में ही है आज के समय में योग दुनियाभर में भारत की पहचान बन चुका है। आइए, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पर योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संकल्प करें और स्वस्थ समाज व समृद्ध भारत का निर्माण करें।

Other Latest News

Leave a Comment