दिनेश सिंह फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई

फुसरो स्थित शास्त्रीनगर निवासी सह व्यवसाई दिनेश सिंह फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई देने वाले का निरन्तर ताता लगा। मौके पर दिनेश सिंह ने कहा व्यापारी की हर समस्या के समाधान एवं इस संगठन के विस्तार मे अपनी पूरी निष्ठा से कार्य करेगे। वयवसाई राकेश मालाकार, पिंटू सिंह, करण कुमार ,राजेश कुमार, रोहित राम,रकीब शाह आदि ने बघाई दी।

Other Latest News

Leave a Comment