दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर चले लाठी डंडे, चार घायल

रायबरेली में अधिकारियों की व्यवस्था के चलते आए दिन घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें गंभीर रूप से घायल हुए चार लोगों को इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल लाया गया है। यहां भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। घटना आज दिनांक 28 मई 2024 दिन मंगलवार को समय करीब शाम के 5:30 बजे की है। यहां रायबरेली जनपद के डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत अयासपुर डीही गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज के बाद लाठी डंडे चलने लगे, जिसमें मारपीट के दौरान चार लोग घायल हो गए। जिनको जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर दाउद हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि घायलों में आशीष चंद्र अवस्थी उमाशंकर अवस्थी सुशील अवस्थी और प्रहलाद स्वास्थ्य हैं। जिनके सर में गंभीर चोटें आई हैं भारती कर इलाज किया जा रहा है।

Other Latest News

Leave a Comment