पंजाब में सम्मानित हुए गोरखपुर शहर के मोहम्मद आकिब अंसारी व कुलदीप पाण्डेय

गोरखपुर शहर के साथ साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले गोरखपुर शहर के युवा समाजसेवियों मोहम्मद आकिब अंसारी और कुलदीप पांडेय को उन लोगों के कार्यों को देखते हुए हेल्प फॉर निडी फाउंडेशन के द्वारा आयोजित मुख्य अतिथि भटिंडा शहर के विधायक सरदार जगरूप सिंह गिल के हाथों नेशनल ह्यूमैनिटीज अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। उन लोगों ने गोरखपुर शहर के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व पंजाब राज्य में करके अपने शहर के साथ-साथ पूरे प्रदेश के मान को बढ़ाया है। संस्था के अध्यक्ष आनंद जैन ने उन लोगों को मुबारकबाद पेश करते हुए बताया कि शिक्षा और समाज में इस तरह के युवाओं को आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना बहुत ही अत्यंत आवश्यक है। जिससे हमारा देश शिक्षित हो सके। सम्मानित होने के बाद गोरखपुर शहर के साथ-साथ दोनों युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोगों ने मुबारकबाद पेश किया।

Other Latest News

Leave a Comment