पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने पिता पुत्री पर किया जानलेवा हमला

रायबरेली में पुरानी रंजिश को लेकर दबंग पड़ोसियों विपक्षियों ने पिता पुत्री पर जानलेवा हमला कर दिया हैं। दबंग के हमले में घायल पिता पुत्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज के लिए ले जाया गया। जहां गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है घटना आज दिनांक 31 मार्च 2024 दिन रविवार को यहां जिला अस्पताल में रायबरेली जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में ही पुरानी रंजिश के चलते जयदीप वर्मा व उसकी पुत्री खुशी वर्मा को दबंग पड़ोसियों में विजय कमल रस्तोगी व उनके बेटों द्वारा पुरानी रंजिश के चलते लाठी डंडों से व कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया गया।

जिसमें पिता पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज के लिए महाराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गंभीर हालत देखते हुए रायबरेली के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर अनुराग शुक्ला ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर है। जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि, विपक्षी उनकी बेटी पर गलत नियत रखते हैं और आए दिन हरकत करते हैं। मारपीट करने वाले के खिलाफ महाराजगंज कोतवाली में शिकायत की गई है और कार्यवाही की मांग की गई है।

Other Latest News

Leave a Comment