पुलिस गस्त के दौरान पकड़ा गया सरिया चोर , पीआरवी 1755 ने 15 किलोमीटर चोरो का पीछा करने के बाद पाई सफलता

लालगंज रायबरेली : देर रात गस्त पर रही खाकी ने दो चोरों को बाइक पर सरिया ले जाते हुए देखा तो उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगे जैसे ही वह लोग भागने की कोशिश करने लगे तो पुलिस को शक हुआ तो पीआरवी 1755 ने उन दोनों चोरों का पीछा करने लगे और लगभग 15 किलोमीटर दूर जाकर पकड़ लिया। जिससे चोरों में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि दो चोर जो कि बिना नंबर की स्प्लेंडर गाड़ी में सरिया लाद कर भाग रहे थे। तभी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद एक चोर को पकड़ कर थाने में सुपुर्द कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है तो वहीं दूसरा भागने में कामयाब रहा। चोर ने बताया कि हम लोग सरिया चुराकर भाग रहे थे तभी पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया अपना नाम मुकेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी रामनगर दातपुर साथी मनीष निवासी सुहाखेड़ा बताया है और कहां की हम लोगों ने बाल्हेमऊ से सरिया चुरा कर भाग रहे थे। तभी पुलिस ने लगभग 15 किलोमीटर पीछा करने के बाद डलमऊ कान्हा गांव के पास गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से एक मोबाइल , बिना नंबर की स्प्लेंडर गाड़ी और लगभग एक कुंटल सरिया बरामद हुआ है। इस मौके पर पीआरवी 1755 में तैनात कॉन्स्टेबल अमरदेव, होम गार्ड चालक मनीष सिंह, होम गार्ड प्रदीप कुमार की अहम भूमिका रही ।

Other Latest News

Leave a Comment