पुलिस ने चोरों के गैंग का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद

ब्यूरो रिपोर्ट :- शिवा मौर्य

रायबरेली में मंगलवार को लालगंज पुलिस ने चोर गैंग का भंडाफोड़़ करने में सफलता हासिल की है। चोरी के सामान व अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 5 शातिर चोरों को सलाखों के पीछे भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के बाल्हेमऊ पुलिया के पास से लालगंज पुलिस ने पांचों शातिर चोरों अशरफ उर्फ बग्गड़ पुत्र मुन्ना निवासी इंद्रा गार्डन महाननपुर थाना कोतवाली नगर रायबरेली, अनिल कुमार पुत्र विजयशंकर निवासी ग्राम सातनपुर थाना लालगंज रायबरेली, राजेंद्र उर्फ राज पुत्र बिरजू निवासी बलिगांव थाना खीरों रायबरेली, सुमित तिवारी पुत्र अनिल तिवारी निवासी मधुपुर बिलोई थाना बादशाहपुर जनपद जौनपुर व विनय कुमार गोड़िया पुत्र रामकुमार निवासी गवर्नमेंट कॉलोनी बरगद चौराहे के पास झोपरपट्टी थाना कोतवाली नगर रायबरेली को चोरी के माल के साथ व अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं गिरफ्तार शातिर चोरों ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि हम लोग दिन के समय गिरोह बनाकर रायबरेली के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जाकर बंद पड़े मकानों की रेकी करते हैं और रात के समय चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। बीती दिनांक 1 अक्टूबर 2023 की रात्रि को ग्राम मुबारकपुर, दिनांक 5 दिसंबर 2023 की रात्रि को गोविंदपुर बलौली व 6 जनवरी 2024 की रात्रि को ग्राम नगदिलपुर थाना गुरुबक्शगंज व 17/18 जनवरी 2024 की रात्रि को ग्राम सातनपुर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। यह सभी सामान इन्हीं चोरियों से संबंधित है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास भी है।

Other Latest News

Leave a Comment