पुलिस बूथ के सामने पुलिस की मौजूदगी में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

रायबरेली में पुलिस बूथ के सामने दो लोगों के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। जहां एक तरफ होली त्यौहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वही चौराहे पर पुलिस तैनात होने के बाद भी मारपीट होने का वीडियो वायरल हुआ है। मामले को लेकर शहर कोतवाल राजेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मारपीट का वीडियो एक वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रहे मारपीट करने वाले लोगों की पहचान कराई जा रही है। जांच में जो भी दोषी होगा उसे पर सख्त कार्यवाही की जाएगी दर्शन शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज चौराहे पर हाल ही में एक पुलिस बूथ बनाई गई है। जिससे शहर की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके लेकिन यहां चौकी के सामने ही जब मारपीट होने लगी तो लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यही नहीं वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं, लेकिन बीच बचाव करने की बजाय दूर से खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं। बूथ के सामने पुलिस की मौजूदगी में वायरल हुआ वीडियो सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खडे करता है।

Other Latest News

Leave a Comment