प्रखंड अध्यक्ष फरदीन खान, नगर सचिव अरमान कुरेशी एव कॉलेज सचिन रुपेश कुमार को मिला दायित्व

दिनांक 29 जनवरी को एनएसयूआई ने कमेटी विस्तार करते हुए नए युवाओं को दायित्व सौंपा। जहां बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष फरदीन खान बनाए गए वहीं नगर सचिव अरमान कुरेशी को नियुक्त किया गया तथा कतरास कॉलेज कमेटी को विस्तार करते हुए कॉलेज सचिव के पद पर रूपेश कुमार दास, समीर अंसारी, सोनू राजू चौहान फिरदौस को पदभर दिया गया । मीडिया प्रभारी का दायित्व रेहान को नियुक्त किया गया। वही नगर कमेटी में सनी सिंह को नगर उपाध्यक्ष बनाया गया नगर सचिव में सागर कुमार को दायित्व सौंपा गया ।

कार्यक्रम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक लाल के आवासीय कार्यालय में किया गया। जहां मुख्य अतिथि के तौर पर अशोक लाल उपस्थित रहे। अशोक लाल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए कार्य करने का उत्साह बढ़ाया ।

जिला सचिव आकाश प्रामाणिक एवं नगर अध्यक्ष साहिल खान ने बताया कि राहुल गांधी जी द्वारा किए जा रहे भारत जोड़ो नया यात्रा को ध्यान में रखते हुए छात्र कांग्रेस नेशनल लेवल पर सदस्यता अभियान को बढ़ावा दे रही है, ताकि भारत जोड़ो नया यात्रा को और मजबूती प्रदान की जा सके ।

Other Latest News

Leave a Comment