फ्लाइट में बम है…’, IndiGo Flight को Bomb से उड़ाने की धमकी, इमरजेंसी विंडो से बाहर निकले लोग

दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह इंडिगो की फ्लाइट को दिल्ली से बनारस के लिए उड़ान भरनी थी कि तभी फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी का कॉल आया। जिसके बाद फ्लाइट को तुरंत रनवे पर रोक दिया गया और सभी यात्रियों को जल्दी-जल्दी बाहर निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह इंडिगो की फ्लाइट को दिल्ली से बनारस के लिए उड़ान भरनी थी कि तभी फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी का कॉल आया। जिसके बाद फ्लाइट को तुरंत रनवे पर रोक दिया गया और सभी यात्रियों को जल्दी-जल्दी बाहर निकाला गया।

कुछ लोग तो खिड़की से भी बाहर निकलते नजर आए

अब विमान में सही में बम था या फिर ये कोई फेक कॉल थी, इसकी भी जांच की जा रही है। इसी बीच इस घटना से ही जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है कि जिसमें आप देख सकते हैं कि यात्रियों को किस तरह से जल्दी-जल्दी विमान से निकाला जा रहा है। कुछ लोग तो खिड़की से भी बाहर निकलते नजर आ रहे हैं।

आप वीडियो देखकर वहां के हालात का अंदाजा लगा सकते हैं। इन दिनों बम की धमकी देने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं, बीते दिनों दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद काफी अफरातफरी मच गई थी, हालांकि बाद में पता चला कि वो फेक खबर थी।

Other Latest News

Leave a Comment