बड़बिल : ट्रक चालक के साथ मार पीट एवं छिनतई करने कि कोशिश

रिपोर्ट : अमित कुमार मंदिलवार



बड़बिल : जुरूडीह रूंगटा  निकासी गेट समीप बीते मंगलवार की रात्रि लगभग 2:30 बजे लोडिंग मे खड़े ट्रक चालक के उपर असमाजिक तत्वों नै हमला कर रूपये मोबाइल छिनने का प्रयास किया। उक्त ट्रक चालक जान बचाकर भागा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ODO9K – 3090 के चालक मो. समीम अपने ट्रक रूंगटा आउट गेट समीप खड़ा कर रखा था। लगभग 2:30 बजे रात्रि चार पाँच की संख्या मे असमाजिक तत्वों ने ट्रक के गेट को खोलकर चालक पर हमला कर मोबाइल एवं रूपयै छिनतई करना चाहा। ट्रक चालक समीम जान बचाकर भागा और लुटने से बचा। चालक से छिनतई की घटना जोड़ा प्रखंड क्षेत्र की कोई नई  घटना नही है। इसके पूर्व भी अनेको बार लुटेरों  का शिकार हुए ट्रक चालक।

Other Latest News

Leave a Comment