बिरसा मुंडा पार्क में डैफोडिल्स बचपन और डैफोडिल्स एकाडेमी के बच्चों ने वनभोज का आनंद उठाया। इस वनभोज कार्यक्रम में विधालय के करीब 150 छात्र, 50 अभिभावक एवं अतिथि ,एवं करीब 45 शिक्षक/ शिक्षिका सामिल हुए। सभी ने वनभोज का जमकर आनंद उठाया। अतिथियो में मनप्रिय चटर्जी, संजय जयसवाल, पी.एस .ए के सुमन घोष, हरेन्द्र चौधरी, बिजय महतो, कपिलदेव चौधरी आदि ने अपना बहुमूल्य समय देकर वनभोज कार्यक्रम को सफल बनाया।

वनभोज में बच्चो ने जंपिंग, झूला, मिक्की माउस, टय ट्रेन, बोटिंग, ब्रेक डांस, ड्रेगन आदि भरपुर आनंद उठाया। विधालय प्राचार्य तापस बनर्जी ने सभी अभिभावक एवं अतिथियो पर बिशेष ध्यान दे रहे थे। अंत में सभी को विधालय लाने के बाद विधालय वाहन द्वारा घर तक छोड़ा गया।











