बीस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गोमिया अंचल के राजस्व कर्मचारी ललन कुमार को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया

गोमिया : धनबाद एसीबी की टीम ने गोमिया अंचल के हल्का कर्मचारी ललन कुमार को एक रैयत सेबीस हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ पड़ा। तत्पश्चात धनबाद एसीबी की टीम हल्का कर्मचारी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। गिरफ्तार हल्का कर्मचारी एक रैयत से नाम सुधारने और ऑनलाइन करने के एवज मेंबीस हजार रुपए की मांग की थी, जिसे वह देने में असमर्थ था।

परेशान रैयत ने इसकी सूचना धनबाद एसीबी टीम को दी और एसीबी टीम ने उक्त हल्का कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ने में कामयाब रही। एसीबी टीम की इस कार्रवाई से गोमिया अंचल के भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों में खलबली मची हुई है।

Other Latest News

Leave a Comment