बोकारो के डीसी ने घोषित किया अपने ध्येय का शपथ पत्र

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बोकारो के डीसी ने 14 जून की रात्रि करीबन 01 बजे अपने हाथों लिखित अपने कर्तव्य के लक्ष्य पत्र को सार्वजनिक किया। ऐसा करने वाले वें बोकारो के पहले उपायुक्त हैं। बोकारो के उपायुक्त अजय नाथ झा कल शाम अपने लाव – लश्कर के साथ गोमिया प्रखंड के ललपनिया के तिलैया गांव पहुंचे। ग्रामीणों के साथ ” रात्रि चौपाल ” लगाई। उनकी समस्याओं को सुना। इसके पहले विख्यात #लुगु पहाड़ी पर ” लुगु बाबा ” की पूजा – अर्चना की। रात्रि में करीबन 01 बजे अपने हाथ से अपने मन की बात ” को एक कागज पर उकेरा।

यह पत्र एक प्रकार से उनके ध्येय का शपथ पत्र है। आप भी पढ़े ( नीचे प्रकाशित पत्र ) और जरूरी समझे तो इसको अपने पास रख ले ताकि भविष्य में अगर आपको ऐसा लगे कि डीसी अजय नाथ झा अपने घोषित ध्येय से डगमगा रहे हैं तो यह पत्र इनको दिखा कर उन्हें उनके ही ध्येय की याद दिलाएं।

Other Latest News

Leave a Comment