भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के लोगों ने मांगों को लेकर डीएम को राष्ट्रपति के नाम का सौंपा ज्ञापन

रायबरेली में भारत के कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के पदाधिकारियों ने सूदखोर सामंतवादी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पार्टी के लोगों का कहना है, कि पहले ब्याज पर पैसे देते हैं, उसके बाद उनकी जमीन लिखवा लेते हैं। उसको लेकर डीएम को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सोपा गया है । आपको बता दे, कि आज दिनांक 19 फरवरी 2024 दिन सोमवार को रायबरेली जनपद के कलेक्टर परिसर में पहुंचकर भारत के कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के पदाधिकारी ने जिलाधिकारी को भारत के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा है। ज्ञापन में पदाधिकारी ने बताया कि पूरे देश में जो पुरानी व्यवस्था धीरे-धीरे लागू हो रही है गांव-गांव में सामंतवादियों द्वारा पहले गरीबों को ब्याज पर पैसे दिए जाते हैं और न लौटने पर उनकी जमीनों को हड़प लिया जाता है। विरोध करने पर मुकदमा दर्ज करवाकर कार्यवाही करवाई जा रही है । इसी को लेकर इस व्यवस्था को खत्म किए जाने हेतु पदाधिकारी ने मांग पत्र सोपा है और कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Other Latest News

Leave a Comment