रिपोर्ट : नित्यानंद मंडल
धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत सहराज पंचायत भवन में खाताधारको के सुविधा के लिए भारत सरकार के वित्तीय मंत्रालय द्वारा बैंकों की तरफ से लगाया गया कैंप जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, इनऑपरेटिव अकाउंट को चालू करने सहित अन्य कार्यों के लिए लगाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य यह भी रहा की यदि किसी खाताधारक ने सोशल स्कीम कराया है और यदि शारीरिक दिक्कतें या मृत्यु हो गई हैं और उसे उसे योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, तो उसको योजना का लाभ दिलाना तथा लोगों में अवेयरनेस करना था।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्टेट बैंक देवली ब्रांच मैनेजर रणवीर कुमार, वित्तीय साक्षरता से प्रसिद्ध कुमार मंडल, सहराज पंचायत के मुखिया रुकसाना बीबी बैंक ऑफ इंडिया से नित्यानंद मंडल और गयासुद्दीन अंसारी सहित स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक कंचन तंतुवाई, आशीष कुमार, सुनील कुमार, बलदेव हांसदा, विष्णु कुमार नसीम अंसारी सहित ग्रामीण रहे मौजूद।