भैंसा चराने को मजबूर एमपी पुलिस, रोज़ ₹5000 का खर्च

खंडवा ज़िले के जावर थाना पुलिस ने कुछ दिनों पहले चेकिंग के दौरान 17 भैंसे पकड़ी जो कथित बिना परमिट के ट्रांसपोर्ट की जा रही थी।

पुलिस के अनुसार, एक भैंस की कीमत 8 लाख़ से अधिक है। आमतौर पर जब कभी गाय पकड़ाती है, उन्हें गौशाला भिजवा दिया जाता है पर महंगी भैंस होने के कारण पुलिस थाने ले आई। कोर्ट के आदेश के इंतज़ार में पुलिसकर्मी भैंसो चारा खिलाने, पानी पिलाने से लेकर गोबर सफाई तक कर रहें है। उनकी सुरक्षा में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं।
जावर थाना प्रभारी जेपी वर्मा ने बताया कि हर रोज़ लगभग ₹5000 रोजाना खर्चा आ रहा है जो वह अपने जेब से वहन कर रहे हैं।

Other Latest News

Leave a Comment