मतदान प्रतिशत बढ़ने को लेकर जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन

लोकसभा चुनाव में मतदाना प्रतिशत बढ़ाने को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद फुसरो व सीसीएल ढोरी की ओर से सीसीएल ढोरी के लेडीज़ क्लब में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां महिलाओं के बीच म्यूजिकल चेयर गेम का आयोजन किया गया. जबकि युवतियों ने नाटक मंचन कर लोगों को मतदान के लिये जागरूक किया।
बेरमो सीओ संजीत सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग व जिला प्रशासन के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कहा कि 25 मई को सभी कोई मतदान केंद्रों पर पहुंचकर निर्भीक होकर मतदान कर भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी निभायें। कहा कि मतदाताओं की सक्रिय सहभागिता से ही हमारा लोकतंत्र समृद्ध बनेगा।
नप इओ गोपेश कुंभकार ने कहा कि लोकतंत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण सोपान है। कहा कि मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं कहा कि लोकतंत्र में जनता को सबसे बड़ा अधिकार प्राप्त है।
एसओपी प्रतुल कुमार व सीएसआर अधिकारी शैलश कुमार ने कहा कि 25 मई को होने वाले चुनाव में महिला-पुरुष व युवा मतदाता अपने बहुमूल्य वोट के महत्व को समझें और बूथों पर पहुंचकर मतदान करें। कहा कि एक बेहतर सरकार चुनने के लिए हर किसी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। कहा कि सीसीएल परिवार की ओर से शत प्रतिशत मतदान किया जाएगा। यहां म्यूजिकल व नाटक प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

मतदाता जागरूकता पर नाटक मंचन : यहां महिला व युवती कलाकार की ओर से नाटक प्रस्तुत कर लोगों को मतदाना के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही नेताओं की ओर से मिलने वाला प्रलोभन से दूर रहने का संदेश दिया गया।

मौके पर सिटी मिशन मैनेजर निशांत द्विवेदी, कैलाश ठाकुर, जयनाथ मेहता, सुशांत राइका, राकेश मलाकर, उमेश रवि, राजीव रंजन, तपन कुमार अडडी, देवोजित चटर्जी, आकाश कुमार, दिव्यांश मिश्रा, पूनम देवी, रीना देवी, शोभा देवी, पूजा देवी, रेखा देवी, रमेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।

Other Latest News

Leave a Comment