महाकुंभ को लेकर रायबरेली में सुरक्षा व्यवस्था के किए गए पुख्ता इंतजाम

रायबरेली में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ने एसएसबी फोर्स व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस लाइन से लेकर सिविल लाइन चौराहा, गोरा बाजार चौराहे तक पैदल गस्त किया है और सुरक्षा व्यवस्था के तहत किए गए इंतजामातो को लेकर शुक्रवार की शाम को पैदल गस्त के दौरान मीडिया से बात करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में होने वाले संगम नगरी में महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से किया जा रहा है। जिसको लेकर शासन के निर्देश पर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई कमी ना हो इसके लिए रायबरेली का पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। चौराहों चौराहों पर बंकर बनवाए गए हैं। जिसमें 24 घंटे एसएसबी फोर्स के जवान तैनात रहेंगे, साथ में सिविल पुलिस भी तैनात की जाएगी लखनऊ से रायबरेली होते हुए प्रयागराज जाने के लिए यही मुख्य मार्ग है।

यही से लाखों करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ के लिए जाएंगे, बाहर से आई हुई सुरक्षा व्यवस्था को ठहरने के लिए उचित व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोर कसर न रहे, इसलिए जनपद के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को भी जिम्मेदारी दे करके उन्हें तैनात किया गया है।

Other Latest News

Leave a Comment