महात्मा गौतम बुद्ध की जयंती पर मंत्री राकेश शुक्ला ने दी देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं

23 मई महात्मा गौतम बुद्ध की जयंती पर मंत्री राकेश शुक्ला ने देश प्रदेश के सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। मंत्री राकेश शुक्ला ने अपने संदेश में कहा कि महात्मा बुद्ध समझदारी से जीवन जीने, सेहत का ध्यान रखने, क्रोध न करने, आध्यात्मिक जीवन जीने और किसी भी तरह की हिंसा न करने तथा जीवन में त्याग को अपनाने की सीख देते हैं।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री शुक्ला ने कहा कि महात्मा गौतम बुद्ध के जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है कि मनुष्य को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से ज्यादा अपनी यात्रा पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध के सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात कर सामाजिक समरसता में अपना अहम योगदान सभी को देना चाहिए।

Other Latest News

Leave a Comment