महिला ने ग्राम प्रधान व उनके परिजनों पर घर में घुसकर पीटने का लगाया आरोप, एसपी से की शिकायत

रिपोर्ट : बंस बहादुर सिंह

रायबरेली में ग्राम प्रधान व उनके परिजनों पर एक महिला ने मामूली सी बात को लेकर घर में घुसकर पीटने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने सपा को शिकायती पत्र देकर मामले में मारपीट करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 12 सितंबर 2024 दिन गुरुवार को समय करीब 10:00 बजे रायबरेली जनपद के जगतपुर थाना क्षेत्र के पूरे बोधी गांव की रहने वाली महिला संगीता ने ग्रामीणों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव में जगतपुर ब्लॉक के कुछ अधिकारी जांच करने के लिए आए थे। जिसमें उसके बेटे ने गांव की समस्याओं को लेकर सवाल किया तो ग्राम प्रधान व उनके परिजनों ने उसके घर में घुसकर जमकर मारा पीटा है।

यह भी पढ़ें : कोलकाता में एक्शन में दिखी सीबीआई और ईडी, कई जगहों पर की छापेमारी

जिसको लेकर मामले की शिकायत जगतपुर थाने में की गई, लेकिन थाने की पुलिस ने मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। थाने से सुनवाई न होने को लेकर पिता एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और ग्राम प्रधान व उनके लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : Kolkata Murder Case : आरजी कर अस्पताल में विरोध मंच के पास मिला लावारिस बैग, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता

Other Latest News

Leave a Comment