मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए और मुस्लिमो को डराने के लिए छतरपुर में मुस्लिमो के मकानों पर कार्यवाही : असलम खान

रिपोर्ट : नासिफ खान

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिम मध्य प्रदेश के नेता असलम खान ने अपने बयान में कहा छतरपुर में मुस्लिमो के मकान और गाड़ियों पर बुलडोजर कार्यवाही निंदनीय है और अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को खुश करने की और मुस्लिम समाज में डर पैदा करने की कार्यवाही लग रही है। आज छतरपुर की घटना पर कांग्रेस की खामोशी ने गुजरात के मुस्लिम नेता एहसान जाफरी की याद ताजा कर दी। कांग्रेस आज मुस्लिमो के झोली भर भर के लिए वोटो की भी कीमत अदा नहीं कर रही। अगर कांग्रेस वाकई मुस्लिमो के लिए चिंतित है और साथ खड़ी है, तो पूरे प्रदेश स्तर पर बीजेपी के खिलाफ ओर छतरपुर की असंवैधानिक घटना के खिलाफ मैदान में आकर अपनी स्थिति स्पष्ट करे, नहीं तो मुस्लिमो की हमदर्दी का नाटक करना बंद करे। मजलिस के नेता ने आगे कहा कि मजलिस इस घटना की निंदा करती है और शासन प्रशासन के द्वारा लिए जा रहे ऐसे हिटलर शाही फैसले के लिए जनता के बीच जाकर लोगों को उनके अधिकार के लिए जागरूक करेगी और आगे इस प्रकार की हरकतें रोकने के लिए मजलिस को रोड पर आना पड़ेगा।

Other Latest News

Leave a Comment