मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने परिवार के साथ किए महाबोधि मंदिर दर्शन

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने परिवार के साथ किए महाबोधि मंदिर दर्शन। दर्शन के पश्चात मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि आज मैंने बोधगया में अहिंसा की शिक्षा देने वाले एवं भारतीय संस्कृति की पताका विश्व में फहराने वाले भगवान बुद्ध के सपरिवार दर्शन किए है। मुझे यहां आकर बहुत प्रसन्नता हो रही है, बोधगया में आकर मैं अपने आप को धन्य मान रहा हूं।

उन्होंने कहा कि आज संपूर्ण भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सांस्कृतिक पुनरुत्थान का महायज्ञ चल रहा है और हम भी मध्यप्रदेश में इसको आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

Other Latest News

Leave a Comment