मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत की गई सुकर का वितरण

रिपोर्ट : नित्यानंद मंडल

धनबाद : धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी प्रखण्ड क्षेत्र के टीवीओ पोखरिया मुख्य मंत्री पशुधन योजना के तहत आज सुकर का वितरण किया गया। जिसमे लाभुक रूपन के सुभाष मरांडी और फुलपहाड़ी के सुकलाल मराड़ी को पशु चिकित्सक प्रीति खोया के द्वारा वितरण किया।आपूर्तिकर्ता अमजद हुसैन के द्वारा सुकर मुहिया कराया गया। लोगो में बेरोजगारी को रोजगार देने की राज्य सरकार की पहल मुख्य मंत्री पशु धन योजना लाभुको के लिए।

आश्रितों के लिए रोजगार का सहारा बन रही है।वही पशु चिकित्सक प्रीति खोया हमेशा गरीब किसानों के बीच तत्पर नजर आती है और लाभुको को लाभ देने के लिए गांव गांव में भ्रमण कर किसानों को मुख्य मंत्री पशु धन योजना से मिले लाभ को जन जन तक पहुंचाने का काम करती है।पशु चिकित्सक प्रीति खोया ने बताया कि किसान इसका लाभ ले सकते हैं। प्रखण्ड में आवेदन देकर या सीधे हमारे कार्यालय टीवीओ पोखरिया में जो भी लाभावित योग्य होने उन किसानों को जरूर लाभ मिलेगी।

Other Latest News

Leave a Comment