मेलखा साहब ग्राम के रहने वाले पीड़ित ने पूर्वजों की जमीन पर लेखपाल व हलके के सिपाही पर लगाया कब्जा करवाने का आरोप

रायबरेली में न्याय के लिए एक पीड़ित परिवार जिला अधिकारी व तहसील के चक्कर लगा रहा है । लेकिन उसे अब तक न्याय नहीं मिल रहा है। जिले में एंटी भूमिया गठन की निष्क्रियता के चलते भूमिया सक्रिय दिखाई दे रहे हैं।और पीड़ितों की जमीनों पर जबरन कब्जा कर अट्टहास कर रहे हैं। आपको बता दे कि आज दिनांक 13 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को रायबरेली जनपद के जगतपुर थाना व ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम मेलखा साहब के रहने वाले एक पीड़ित ने अपने परिवार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके पूर्वजों की जमीन पर क्षेत्रीय लेखपाल व हल्का की सिपाहियों द्वारा जबरन दूसरे को कब्जा करवाया जा रहा है। जिसको लेकर मामले का शिकायती पत्र संबंधित ऊंचाहार तहसील व थाने में दिया गया । लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई लेखपाल व पुलिस द्वारा की जा रही तानाशाही व मनमानी को लेकर पीड़ित ने आज पूरे परिवार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और न्याय की गुहार लगाई है।

Other Latest News

Leave a Comment