युवती ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर, जिला अस्पताल कराया गया भर्ती

रायबरेली में एक 19 वर्षीय युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई हालत बिगड़ने पर परिजनों ने पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर पहुंचाया। जिसे सीएचसी गंभीर हालत में रायबरेली के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। आपको बता दे, कि आज दिनांक 25 जनवरी 2024 दिन गुरुवार को रायबरेली जनपद के गदागंज थाना क्षेत्र के सैदनीपुर गांव की रहने वाली एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई परिजनों ने हालत बिगड़ने पर पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने रायबरेली के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर एस के सिंह ने बताया कि जगतपुर सीएससी से एक 19 वर्षीय युवती को रेफर किया गया है। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में भर्ती कर दिया गया है और इलाज किया जा रहा है तथा अन्य कार्यवाही की जा रही है।

Other Latest News

Leave a Comment