युवती ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई हालत बिगड़ने पर उसे उसके परिजनों द्वारा रायबरेली के जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। यहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है।

मामला आज दिनांक 27 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को यहां रायबरेली जनपद के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चकलौहरा गांव में एक युवती मानसी पटेल पुत्री अनूप कुमार पटेल ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई हालत बिगड़ने पर मचे हड़कंप के बाद परिजनों ने पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचंदपुर ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे रायबरेली के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर एस के सिंह ने बताया कि हरचंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक जहरीला पदार्थ का मामला रेफर होकर आया है। पेशेंट मानसी पटेल पुत्र अनूप कुमार पटेल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती कर दिया गया है और इलाज जारी है हालत गंभीर बनी हुई है।

Other Latest News

Leave a Comment